HAPPY RAKSHABANDHAN HAPPY RAKHEE
HAPPY RAKSHABANDHAN WISHES TO ALL SISTERS AND BROTHERS रक्षाबंधन का शास्त्रीय सत्य और महत्त्व रक्षाबंधन के दिन बहन रक्षासूत्र बांधकर यह कामना करती हैं की उसका भाई धर्म में रत रहे और उसकी रक्षा का वरदान मांगती हैं| Above is a video that narrates why and how Rakshabandhan is celebrated सबसे पहले माँ लक्ष्मी ने इसी दिन महाराजा बलि को अपना भाई मानकर रक्षा सूत्र बाँधा था और उन्हें धर्म के प्रति बद्ध होकर उनकी रक्षा की कामना की थी जिससे प्रसन्न होकर उन्होंने वरदान मांगने को कहा था, तब माँ लक्ष्मी ने उनसे अपने पति भगवान् विष्णु को महाराजा बलि की सेवा से मुक्त कर वापस वैकुण्ठ धाम ले जाने का वर माँगा था| इसीलिए इस मंत्र की उत्पति हुई "येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:" अर्थात जिस प्रकार दानवो के महापराक्रमी राजा बलि को रक्षासूत्र के द्वारा धर्म के प्रति बद्ध (बाँधा) किया गया उसी प्रकार मैं तुम्हे इस रक्षा सूत्र से धर्म के प्रति बद्ध करता/करती हूँ| हे रक्षे (रक्षा सूत्र) तुम स्थिर रहना स्थिर रहना| इसी दिन यमी ने अपने भ