भारत की आस्ट्रेलिया में जीत पर राजनीति....
*व्यंग्य ...*
भारत की आस्ट्रेलिया में जीत पर राजनीति....
भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया मे ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट और द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती ..
इस जीत पर विभिन्न दलों की *राय* इस प्रकार हो सकती हैं ..
कांग्रेस:- ऐसा नही है की भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई श्रृंखला जीती हो। हमारे राज में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया हैं। फ़र्क सिर्फ इतना हैं इस बार "कप्तान" बदल गया। मोदी सरकार रनों की दलाली न करें। हम इस जीत पर संसद मे बहस चाहते हैं।
केजरीवाल:- हमने श्रृंखला शुरू होने के पूर्व टीम पर जो आरोप लगाये थे। वो झूठे साबित हुए। हम लिखित में माफी मांगते हैं।
मायावती:- टीम मे कितने दलित खिलाड़ी थे ?? ओपनिंग मनुओं ने क्यों की ?? मेन ऑफ द सीरीज मनु को क्यों मिली। ये जीत मनुओं की जीत हैं। ये जीत दलित विरोधी हैं। हम इसके खिलाफ राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौपेंगे।
लालू:- धुत !!! मोदीss मोदीss .. अरे.. ई मोदी क्या ऑस्ट्रेलिया जाके खेला क्या ??.. मोदी छक्का मारा क्या ?? .. बुड़बक !!.. कहि का मोदीss .. मोदीss ..
ममता:- टीम में कितना मुसुरमान था ?? .. टीम का एक भी पुरुस्कार मुसुरमान को क्यों नही मिला ?? .. टीम का कप्तान हिन्दू था, उपकप्तान हिन्दू, मेन ऑफ द मैच , सीरीज सबका सब हिन्दू। हम पूछता हैं क्यों ??..
ये टीम साम्प्रदायिक टीम हाय। ये जीत साम्प्रदायिक जीत हाय। ये जीत सैक्युरिज्म का खिलाफ हाय।
हम सारा सैक्युलर ताकतों से अपील करता हाय। इस साम्प्रदायिक जीत के खिलाफ इकट्ठा हो। हम बोंगाल में इस जीत की खुशी बनाने पर प्रतिबंध लगाता हाय। हम जीत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा।
वामपंथी:- न चीन ने भारत को क्रिकेट मे हराया। न भारत ने चीन को। अतः हमारा इस जीत से कोई लेना देना नही।
भाजपा:- सभी जाति और धर्म के खिलाड़ियों ने मिलकर देश को गौरव के क्षण प्रदान किये। ये जीत "सबका साथ सबका विकास" की जीत हैं। उन्नीस का "वर्ल्डकप" भी हम ही जीतेंगे।
और अंत मे ..
रवीश कुमार:- क्या भारत जैसे हजारों समस्याओं से जूझ रहे देश मे ऐसी जीत का जश्न मनाना जायज हैं ??..
क्या भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से बेरोजगारी खत्म हो गई ??.. सबको रोजगार मिल गया ??..
महंगाई खत्म हो गई ??.. किसानों ने आत्महत्या करना बंद कर दिया ??..
क्या भारत की इस जीत से गंगा साफ हो गई ??.. असहिष्णुता खत्म हो गई ??..
साम्प्रदायिकता खत्म हो गई ??..
क्या भारत का लोकसभा चुनाव के ऐनवक्त पहले ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई सियासी गणित तो नही ??..
क्या ये जीत सियासी जीत हैं ??.. क्या मोदी सरकार ऐसी जीत से वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती हैं ??..
चुनाव के ऐनवक्त पहले ये जीत क्यों ??.. भारतीय टीम 5 साल तक क्या कर रही थी ??..
जवाब दे मोदी सरकार !!!...
🤣🤣🤣🤣😜
Author of this joke unknown.
एक ही जगह पर हमारे पीएम मोदी की उपलब्धियों पर 100 वीडियो देखें, इस लिंक पर क्लिक करें
or search in Google
"Why Modi is best and must for 2019" and click the link.
Sudesh DJV writes on contemporary subjects in the form of Articles and poems which is in the interest of the Nation in particular and for the Mankind in general.
Comments