West's inevitable habits are India's Ignorance यूरोप की विवशता व हमारी अज्ञानता
यूरोप की विवशता व हमारी अज्ञानता
आठ महीने ठण्ड के कारण, कोट पैंट पहनना उनकी विवशता और शादी वाले दिन भरी गर्मी में कोट - पैंट डाल कर बरात ले जाना, "हमारी अज्ञानता"
ताजा भोजन उपलब्ध ना होने के कारण, सड़े आटे से पिज्जा, बर्गर, नूडल्स खाना यूरोप की विवशता और 56 भोग छोड़ कर ₹ 400/- की सड़ी रोटी (पिज्जा ) खाना, "हमारी अज्ञानता"
ताज़ा भोजन की कमी के कारण फ्रीज़ इस्तेमाल करना, यूरोप की विवशता और रोज ताजी सब्जी बाजार में मिलनें पर भी, हफ्ते भर की सब्जी फ्रीज में ठूँस सड़ा कर खाना, "हमारी अज्ञानता"
जड़ी - बूटियों का ज्ञान ना होने के कारण, जीव जन्तुओं के माँस से दवायें बनाना, उनकी विवशता और आयुर्वेद जैसा महान चिकित्सा होने के बावजूद, माँस की दवाईयाँ उपयोग करना, "हमारी अज्ञानता"
The above information was collected from reliable internet sourses and the author unknown.
Comments