Jawaharlal Nehru Untold stories
Nehru untold stories... No one told us this when we were taught about Jawaharlal Nehru as our national architect.
In 1951, the King of Nepal Tribhuvan Veer Vikram Shah appealed to our great Nehru to merge Nepal with India but Nehru refused to merge Nepal with India.
Nawab Khan, the ruler of Balochistan, came with a one sided condition less proposal to merge Balochistan with India without any criteria, but Nehru refused this too and said it will be impossible to control a breakaway section of India and hence not viable and hence not needed, and Pakistan captured Balochistan at gunpoint within 8 months during 1948.
In 1947, the port of Oman's Gaddar was ready to tie up with India but Nehru said no which resulted in Pakistan taking over it only to be handed it over to China. Now China is looking to build from there and have an edge over India in this part of the world.
In 1948, the US president said to Nehru, "Go ahead, establish a nuclear reactor, but Nehru disagreed...
When Indian army was having total control and the upper hand in the war for POK when Raja Harisingh signed the protocol to merge Jammu and Kashmir with India......, Nehru announced cease-fire without negotiating POK which he should have done. Or else one more week's war would have secured us an entire Kashmir including POK.
Today, India"s Hyderabad is with India only and only due to timely intervention and action by Sardar Patel when Nehru was away from Delhi. (Nehru heard the Hyd operation by the Indian army through Radio News).
Nehru was a modern man no doubt, but his modernism was more towards his flirting tendencies which are known to all. He failed in another important front of a foreign policy due to his extraordinary innocence or immaturity as you may say in recognizing India's enemies and the precaution that India as a country need to have taken, then as he did not gave priority to recruit and strengthen Indian borders. He use to say "India is a friendly country and we have no enemy and hence we should save our money instead of spending it on army"... Horrible is int it...?
In securing the PM post of democratic India through undemocratic ways (even after losing 14:1 to Sardar Patel he shamelessly persuaded MK Gandhi to help step down Sardar for him.... and painfully MK Gandhi did it for him). This was the first murder of democracy which was continuously carried on.
The mysterious death of Lal Bhadur Shastri, the death of Sanjay Gandhi in a air crash throwing out of Widow Maneka Gandhi from her house by Indira Gandhi, death of Madhavrao Scindia in an air crash, death of Rajesh Pilot in another air crash, and many more are due to the inspiration received by CONGRESS due to the first act OF MURDER OF DEMOCRACY BY Shri Nehru.
Please try to learn what happened to One of the best PM of India Shri Narasimha Rao... and one of the only non-Gandhi presidents of Congress Sitaram Kesri's fate...
Sudesh DJV
22nd June 2020
7:00 am
Below are the details of the prestigious institutions in India which Congress claims as established by Jawaharlal Nehru. The truth is altogether different. The complete information provided below.
The untold story of Nehru which will bleed the soul of those who are patriotic...
Great and nice to see Indian PM Jawaharlal nehru's wholehearted participation and involvement with Ajmer Darga....but when we remember that he had not only eschewed himself from any sort of involvement in the inauguration of Somnath temple, but he restricted and warned Sardar Vallabai Patel from visiting the temple which Shri Patel ignored and visited then.
1) BCFW (बंगाल केमिकल्स ऐण्ड फार्मास्यूटिकल वर्क्स)
देश की इस सबसे पुरानी दवा कम्पनी की स्थापना नेहरू सरकार ने नहीं बल्कि "आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय" ने की थी. उन्होंने विवाह नहीं किया था. उनकी मृत्यु के बाद उनका कोई उत्तराधिकारी न होने के कारण उनकी कम्पनी भारत सरकार की हो गई न कि नेहरू ने बनवाया था।
The attitude of Jawaharlal Nehru towards the great temples which are pride of the nation...
Revealing the history by himself...
1) BCFW (Bengal Chemicals and Pharmaceutical Works)
This oldest pharmaceutical company of the country was founded not by the Nehru government but by "Acharya Prafulla Chandra Rai". He did not married. After his death, he had no successor as his company belonged to the Government of India and was not built by Nehru.
2)-HAL (हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड)
हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1940 ई० मेंम बंगलौर के व्यापारी "वालचंद हीराचंद" ने की थी. वालचंद हीराचंद ने इन्जीनियारिंग के क्षेत्र (चीनी मिल की मशीनरी, बौयलर निर्माण, जहाज निर्माण, आदि) में बहुत काम किये. देश आजाद होने पर HAL कहीं तकनीकी रूप से चीन और रूस को पीछे न छोड़ दे, इस डर से राष्ट्रीयकरण के नाम पर छीन लिया व बर्बाद कर दिया।
2) -HAL (Hindustan Aeronautics Limited)
Hindustan Aeronautics Limited was founded in 1940 AD by the merchant "Walchand Hirachand" of Bangalore. Walchand Hirachand did a lot of work in the field of engineering (sugar mill machinery, boiler construction, ship building, etc.). When the country becomes independent, the HAL should not technically leave China and Russia behind, fearing it was stripped and ruined in the name of nationalization.
3)- एयर इण्डिया
सन् 1938 ई० में स्थापित "टाटा एयरलाइन्स" का राष्ट्रीयकरण कर नेहरू ने "एयर इण्डिया" नामकरण किया था, नेहरू का इसकी स्थापना में कोई योगदान नहीं था,बस श्रेय लेने के लिए अपने मुंह मिट्ठू बनने की घातक बीमारी थी।
3) - Air India
Nehru was christened "Air India" by nationalizing the "Tata Airlines" established in 1938, Nehru had no contribution in its establishment, He was suffering from the disease of "self-boasting".
4)- TIFR (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च)
भाभा और टाटा के संयुक्त प्रयास से, 1 जून, सन् 1945 ई० को 'टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR)' की स्थापना की थी सन् 1949 ई० में उन्होंने अपना संस्थान 'गेट वे ऑफ़ इंडिया' के पास एक इमारत में स्थानांतरित कर दिया. सरकार ने तो इसे कोलाबा में साढ़े पांच एकड़ जमीन सन् 1954 ई० में दी थी।
4) - TIFR (Tata Institute of Fundamental Research)
With the joint effort of Bhabha and Tata, 'Tata Institute of Fundamental Research (TIFR)' was established on 1 June 1945, in 1949, they shifted their institute to a building near 'Gateway of India'. . The government gave it five and a half acres of land in Colaba in 1954 AD
5)-भारत में पहले एम्स के लिये फंड कैसे मिला ???
जवाहर लाल नेहरू ने भारत में पहला एम्स बनाने के लिये वित्तीय फंड देने से साफ इन्कार कर दिया था तब कपूरथला की राजकुमारी अमृतकौर अहलूवालिया ने विदेश से फंड लाकर तथा अपनी 100 एकड़ पैत्रिक जमीन बेचकर बनवाया परन्तु वेशर्म अंग्रेजों के द्वारा बनाई गयी कांग्रेस और उनके पिछलग्गू कम्युनिस्ट कहते हैं इसका श्रेय भी फर्जी जाति नेहरू जवाहर लाल नेहरूआ को देते हैं ।
It is beyond one's imagination how Nehru ji fought for India's freedom by sitting on the knees (as a slave of the British lady) as seen on the above image.
5) -How did you get the funds for the first AIIMS in India ???
Jawaharlal Nehru refused to give financial funds to build the first AIIMS in India, then the Princess of Kapurthala, Amritkaur Ahluwalia built it by bringing in funds from abroad and selling 100 acres of his native land, but the Congress and their hangers were created by the British. Communists say that the fake caste Nehru also gives credit to Jawaharlal Nehru.
6)-राष्ट्रीयकृत बैंकें
नेहरू ने किसी बैंक की स्थापना नहीं की बल्कि पहले से ही कार्यरत बैंकों का नये सिरे से नामकरण किया था यथा पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना लाला लाजपत राय और दियाल सिंह मजीठिया ने अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर सन् 1894 ई० में की थी ।
6) -Nationalized Banks
Nehru did not set up any bank, but had renamed the already functioning banks, such as Punjab National Bank was founded by "Shri Lala Lajpat Rai" and "Shri Diyal Singh Majithia" in 1894 AD with some of their friends.
लुटेरी कांग्रेस की हकीकत।
-----------------------------------
अंग्रेजों की कांग्रेस ने केवल देश को हर तरह से हर जगह केवल लूटा और घोटाला किया तथा भ्रष्टाचार किया कांग्रेस भारत की सबसे ज्यादा देशद्रोही पार्टी साबित है । इसे पढ़ो और सोचो अंग्रेजों द्वारा बनाई गयी लुटेरी कांग्रेस सब झूठा श्रेय लेती है ................
अंग्रेजों ने अपने बचाव में तथा सन् 1857ई० जैसी क्रान्ति दुबारा न होने पाये इसीलिये अंग्रेजों अपने एक अंग्रेज आई.सी.एस. अधिकारी ए.ओ.ह्यूम के जरिये कांग्रेस का गठन विधिवत साजिशन करवाया था इसतरह से सही तौर पर सदा ही कांग्रेस तो अंग्रेजों की पार्टी है तथा अंग्रेजों ने अपना सबसे शातिर दूसरा दलाल व जासूस हिन्दुओं में कही भी ब्राह्मणों में नेहरू जाति नहीं होती है तथा नेहरू कश्मीर में कहां रहते थे आज तक साबित नहीं है लेकिन फर्जी जाति नेहरू खानदान निश्चित ही विदेशी घुसपैठिया साबित होता है जवाहर लाल नेहरू को अंग्रेजों ने अपनी इच्छा के अनुसार सदा प्रयोग किया.
अंग्रेज केवल आजाद हिन्द फौज से डरकर भारत का बटवारा करके अंग्रेजों ने जवाहर लाल नेहरू को सत्ता अपनी शर्तों पर ही स्थान्तरित करके दिया था तो इस देश में इतने वर्ष तक शासन करने वाली कांग्रेस से पूछो भारत अभी तक विदेशियो के ऊपर क्यों निर्भर था जब देश में आबादी कम थी तो कांग्रेस केवल भारत में अवैध घुसपैठ क्यों करा रही थी ? कांग्रेस ने देश का रक्षा बजट.क्या किया ???
देश की रक्षा बजट के बल पर नरेन्द्र मोदी जी ने रक्षा क्षैत्र में 7 वर्ष में काफी सेना को वन रैंक वन पेन्शन भी दिया और देश.का जरूरी हथियार भी खरीदा और देश का काफी हथियार अब स्वदेश में बनने लगा नरेन्द्र मोदीजी के कारण भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होता जा रहा है इसलिये.विपक्षी कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों और सभी विरोधी विपक्षी पार्टियों के साथ साथ कई देश भी.
Below are about unknown few incidents that took place after the death of Shri Sardar Vallabhai Patel.
#सरदारपटेल की जब मृत्यु हुई तो एक घंटे बाद तत्कालीन-प्रधानमंत्री जवाहरलाल-नेहरू ने एक घोषणा की।
- घोषणा के तुरन्त बाद उसी दिन एक आदेश जारी किया गया, उस आदेश के दो बिन्दु थे। पहला यह था, की सरदार-पटेल को दी गयी सरकारी-कार उसी वक्त वापिस लिया जाय और दूसरा बिन्दु था की गृह मंत्रालय के वे सचिव/अधिकारी जो सरदार-पटेल के अन्तिम संस्कार में बम्बई जाना चाहते हैं, वो अपने खर्चे पर जायें।
लेकिन तत्कालीन गृह सचिव वी.पी मेनन ने प्रधानमंत्री नेहरु के इस पत्र का जिक्र ही अपनी अकस्मात बुलाई बैठक में नहीं किया और सभी अधिकारियों को बिना बताये अपने खर्चे पर बम्बई भेज दिया।
उसके बाद नेहरु ने कैबिनेट की तरफ से तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेन्द्र प्रसाद को सलाह भेजवाया की वे सरदार-पटेल के अंतिम-संस्कार में भाग न लें। लेकिन राजेंद्र-प्रसाद ने कैबिनेट की सलाह को दरकिनार करते हुए अंतिम-संस्कार में जाने का निर्णय लिया। लेकिन जब यह बात नेहरु को पता चली तो उन्होंने वहां पर सी. राजगोपालाचारी को भी भेज दिया और सरकारी स्मारक पत्र पढने के लिये राष्ट्रपति के बजाय उनको पत्र सौप दिया।
इसके बाद कांग्रेस के अन्दर यह मांग उठी की इतने बङे नेता के याद में सरकार को कुछ करना चाहिए और उनका 'स्मारक' बनना चाहिए तो नेहरु ने पहले तो विरोध किया फिर बाद में कुछ करने की हामी भरी।
कुछ दिनों बाद नेहरु ने कहा की सरदार-पटेल किसानों के नेता थे, इसलिये सरदार-पटेल जैसे महान और दिग्गज नेता के नाम पर हम गावों में कुआँ खोदेंगे। यह योजना कब शुरु हुई और कब बन्द हो गयी किसी को पता भी नहीं चल पाया।
उसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में नेहरु के खिलाफ सरदार-पटेल के नाम को रखने वाले पुराने और दिग्गज कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम दास टंडन को पार्टी से बाहर कर दिया।
ये सब बाते बरबस ही याद दिलानी पङती हैं जब कांग्रेसियों को सरदार-पटेल का नाम जपते देखता हूं.. "कांग्रेस ईस्ट इंडिया कंपनी" जो हिंदु के साथ हिंदी और हिंदु-संस्कृति को समाप्त करने का काम ७० वर्षों से गुपचुप तरीके से कर रही है।
Most of the above informations are collected from books and reliable internet sources.
Sudesh DJV writes on contemporary subjects in the form of Articles and poems which is in the interest of the Nation in particular and for Mankind in general.
Comments
What authentic collection of Articlqes, videos, photos. etc proving his anti-nationalism and fraudulent nature ! His Parivar is coolly following his footsteps. Agar Nehru nahin hote to .....