The mystery of Kailash Mansarova
हिन्दू मान्यता के अनुसार , कैलाश मानसरोवर पर्वत को भगवान् शिवजी का निवास स्थान माना जाता है। मगर आज तक कोई भी मनुष्य कैलाश मानसरोवर पर्वत पर चढ़ नहीं सका है।
एक विदेशी ने पहली पहली बार " गूगल अर्थ " द्वारा कैलाश मानसरोवर पर्वत का विडियो बनाया है , जिस में बहुत ही अविश्वसनीय और विचित्र दृश्य देखने को मिलें हैं , और उसका विवरण सुन कर आप विस्मयपूर्वक हो जाएंगे।
प्रवक्ता ने विडियो में बताया है कि विश्व में अभी तक किसी को भी नहीं पता था कि कैलाश मानसरोवर पर्वत पर पत्थर की मूर्तियाँ बनी हुई हैं ,जो 250 फुट ऊंची हैं.... जी हाँ , 250 फुट ऊंची । यह बहुत ही विस्मय और आश्चर्य की बात है कि वह इतनी ऊंची मूर्तियाँ किसने और कैसे बनाई होंगी ??? जब कि कैलाश मानसरोवर पर्वत करोड़ों साल पुराना है।
The route towards Kailash Mansarovar has been made more convenient through the efforts and coordination of Nitin Gadkari and Rajnath Singh.... Unlike previously which takes 2 weeks to reach, now it will take no more than 2 days to complete your trip...
बड़े आश्चर्य की बात है कि भगवान् शिवजी के निवास स्थान, कैलाश मानसरोवर पर्वत के अविश्वसनीय तथ्यों के बारे आज तक किसी को पता ही नहीं चला। मनुष्य तो यही कह सकता है कि भोलेनाथ की लीला अपरम्पार है|
विडियो को देखकर लोगों को हिन्दू धर्म पर अटूट विश्वास हो जाएगा। भगवान् शिव जी के निवास स्थान , कैलाश मानसरोवर पर्वत के दर्शन करके , आप भी अपने-आप को भाग्यशाली और धन्य v समझे , और नमन करें !!!
अब देखिए वह विडियो !!!
Sudesh DJV writes on contemporary subjects in the form of Articles and poems which is in the interest of the Nation in particular and for Mankind in general.
Comments