Shaheed Shivram Rajguru Birthday 24th Aug 1908
24 अगस्त 1908 - भारत माता के महान सपूत अमर शहीद शिवराम राजगुरू को जन्म जयन्ती पर कोटिशः नमन।शिवराम हरि राजगुरु का जन्म पुणे जिला के खेडा(अब शिवराम राजगुरु नगर) गाँव में हुआ था। 6 वर्ष की आयु में पिता का निधन हो जाने से बहुत छोटी उम्र में ही ये वाराणसी विद्याध्ययन करने एवं संस्कृत सीखने आ गये थे। इन्हें कसरत (व्यायाम) का बेहद शौक था और छत्रपति शिवाजी की छापामार युद्ध-शैली के बड़े प्रशंसक थे।वाराणसी में विद्याध्ययन करते हुए राजगुरु का सम्पर्क अनेक क्रान्तिकारियों से हुआ। चन्द्रशेखर आजाद से इतने अधिक प्रभावित हुए कि उनकी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी से तत्काल जुड़ गये। चन्द्रशेखर आज़ाद, सरदार भगत सिंह और यतीन्द्रनाथ दास आदि क्रान्तिकारी इनके अभिन्न मित्र थे। राजगुरु एक अचूक निशानेबाज भी थे। साण्डर्स का वध करने में राजगुरु भगत सिंह के साथ थे जबकि चन्द्रशेखर आज़ाद ने छाया की भाँति इन दोनों को सामरिक सुरक्षा प्रदान की थी।23 मार्च 1931 को इन्होंने भगत सिंह तथा सुखदेव के साथ लाहौर सेण्ट्रल जेल में फाँसी के तख्ते पर झूल कर अपने नाम को हिन्दुस्तान के अमर शहीदों की सूची में अहमियत के साथ दर्ज करा दिया और अमरत्व प्राप्त किया। श्रद्धा नमन।@शैलेन्द्र दुबे.Sudesh DJV writes on contemporary subjects in the form of Articles and poems which is in the interest of the Nation in particular and for Mankind in general.
Comments