गढ़कुंडार का रहस्यमय किला, बुंदेलखंड The Secret fort of Bundelkhand
गढ़कुंडार का रहस्यमय किला, बुंदेलखंड
झांसी-मिर्जापुर मार्ग पर झांसी से 60 किमी दूरी पर स्थित है रहस्यमय गढ़कुंडार का अद्भुत किला.
यह किला पाँच तल का है जिसमें से तीन तल जमीन से ऊपर और दो तल जमीन से नीचे हैं.
चंदेल शासक यशो वर्मा चंदेल ने 925-40 ई० के मध्य इस किले का निर्माण कराया था जिसके बाद यह किला चंदेलों का मुख्य सैन्य अड्डा था.
क्षत्रिय खंगार वंश के अंतिम राजा की पुत्री केसर ने अपने सखियों के साथ यहाँ जौहर किया था, जिसका उल्लेख बुंदेलों के लोकगीतों में होता है.
*मेरी संस्कृति ..मेरा देश ..मेरा अभिमान 🚩*
Comments