"बाबा केदारनाथ और भीमशिला का चमत्कार" Miracle Giant stone of Kedarnath
"बाबा केदारनाथ और भीमशिला, दोनो बने एक दूसरे के तारणहार"
The above image is of the "Giant stone" which appeared mysteriously and protected the holy Kedarnath Temple of Uttarakand, India during the devasted flood of 2013 where thousands of devotees were dead. Kedarnath temple was established by "Adi Shankaracharya" a few centuries ago who took Samadhi at the age of 32 years.
भीमशिला ने जहां 2013 की त्रासदी में बाबा केदारनाथ धाम ज्योतिर्लिंग मन्दिर की महाप्रलय से रक्षा की, तो वहीं इस सेवाभाव के बदले बाबा ने भीमशिला को पूजनीय बनाकर अमर कर दिया..!!
A tiny video about Bhim Rock which miraculously appeared on the fateful day and saved the Kedarnath temple...
आज भारतीय पुरातत्व विभाग भी आश्चर्यचकित है कि बाबा केदारनाथ मंदिर के चौड़ाई के बराबर का ये भीमशिला आखिर प्रकट कहाँ से हुआ..? पूरी दुनियां का हिन्दू समाज व अन्य धर्मों के लोग भी इस चमत्कार को नमस्कार कर रहे हैं..
आइये आप सब भी दर्शन कीजिये मन्दिर के पीछे स्थित भीमशिला के, जिसने 2013 में आई आपदा के समय महादेव का रखवाला बन केदारनाथ मंदिर के पीछे अपनी गदा गाड़कर पूरे प्रलय का अभिमान चकनाचूर कर मन्दिर को लेशमात्र भी क्षति नही होने दिया..!!
बाद में पूरी बाढ़ के पानी तथा उसके साथ आने वाले बड़े-बड़े पत्थरों को इसी शिला ने रोक कर केदारनाथ मंदिर की रक्षा की थी! भीमशिला की चौड़ाई मन्दिर की चौड़ाई के बिलकुल बराबर है..!!
भोले बाबा की महिमा वही जानें... हम बाबा केदारनाथ की जय जयकार कर उनका गुणगान करें..!! हर हर महादेव.
Sudesh DJV writes on contemporary subjects in the form of Articles and poems which are in the interest of the Nation in particular and for Mankind in general.
Comments