Arun Jaitley A Tribute
दिल्ली यूनिवर्सिटी में काउंसिलिंग के समय एडमिशन फीस के पांच रुपये उन दिनों जमा करवाना होते थे।
एक कमरे के किराये के घर में माता-पिता और सात बहनों के साथ रहने वाला एक गरीब लड़का अपने पत्रकारिता ग्रेजुएशन में काउंसिलिंग के समय से एक घण्टा लेट पहुँचा...
हाँफते हुए वो काउंटर पर गया तो समय निकल चुका था...
काउंटर के कर्मचारी ने पूछा...
अभी तक कहा थे, समय पर नही आ सकते ,लेट क्यो हुवे...
लड़के ने जवाब दिया...
सर किराये के पैसे नही थे इसलिए सुबह से ही पैदल चल कर आ रहा हूँ....
बहुत रिक्वेस्ट के बाद किसी तरह कॉन्सिलिंग के लिए डॉक्यूमेंट ले लिये जाते हैं....
कुछ देर बाद लड़का फिर रिक्वेस्ट करता हुआ वहां गिड़गिड़ाता हैं...
सर बाकी दो रूपये कल जमा कर देंगे, हमारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट आप रख लीजिए, हम कल काउंटर खुलने से पहले ही रूपये जमा कर देंगे....
कर्मचारी:- नही नही!! आज ही रसीद कटेगी, तो आज ही जमा करो, नही तो मैं कुछ नही कर सकता....
लड़का फिर गिड़गिड़ाता हैं ....
कि उसके पीछे से कोई कंधे पर हाथ रख के ...
काउंटर पर कर्मचारी से सवाल करता हैं....
क्यों परेशान कर रहे हो इसे....
और इतनी बत्तमीजी से क्यों बात कर रहे हो??
अरे अरुण जी, 5 रुपया फीस हैं, और 3 रुपया ही जमा कर रहा हैं यह लड़का...
हम कैसे रसीद काट दे!!
यूनिवर्सिटी का तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष *अरुण जेटली* ने उस लड़के से उसकी स्थिति जानी ....
और फिर बाकी दो रुपया जेब से निकल के उस लड़के की फीस जमा कर दी!!
लड़का काउंसिलिंग फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद थोड़ी दूर खड़े *अरुण जेटली* को थैंक-यू बोलने गया....
जेटली ने कहा अब तो तुम्हारे पास चाय पीने के भी पैसे नही होंगे....
आओ मैं तुम्हे चाय पिलाने ले चलता हूँ!!
वह गरीब लड़का, आज डीडीसी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन के चेयरपर्सन और इंडिया टीवी के मालिक "रजत शर्मा" हैं।
महान व्यक्तित्व मरने के बाद भी दूसरों के जिंदगी में जिंदा रहते हैं....
एेसे महान व्यक्तित्व के धनी *अरुण जेटली* जी को नमन!!\
और "भावपूर्ण श्रद्धांजलि" !!
A speech on parliament on the need to contain post retirement job desire of Supreme court judges....
Sudesh DJV writes on contemporary subjects in the form of Articles and poems which is in the interest of the Nation in particular and for the Mankind in general.
Comments