Atal Bihari Vajpai Sense of Humour
अटल जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 में हुआ था. उन्होंने देश सेवा के लिए अनेको काम किये. इनके पिता जी का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेयी था जो कि ग्वालियर में एक अध्यापक थे. इनकी माता का नाम कृष्णा वाजपेयी था. अटल जी के कुल 7 भाई बहन थे. उन्होंने अपने जीवन मे शादी नही की. आज आपको हम उनसे जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है जिसे पढ़कर आप उनकी तारीफ अवश्य करेंगे और साथ ही साथ आपको गर्व भी होगा अटल जी पर.
ये वाकया 1999 का है जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे. उस समय भारत और पाकिस्तान के समझौते से एक बस सेवा शुरू हुई थी, जिसे अमृतसर-लाहौर बस सेवा नाम दिया गया. इस बस का उद्घाटन स्वयं अटल जी ने बस में सफर कर के किया था. उन्होंने बस में लाहौर तक कि यात्रा की. लाहौर में उनका भव्य स्वागत हुआ था. उन्होंने वहां की गवर्नर हाउस में भाषण देते हुए कहा था ‘तुम दोस्त बदल सकते हो पड़ोसी नही, तुम इतिहास बदल सकते हो भूगोल नही.’
उसी समय वहां मौजूद ने एक महिला पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप आज तक अविवाहित क्यो है और मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, लेकिन मेरी शर्त है कि आपको मुंह दिखाई में कश्मीर देना होगा. महिला के सवाल को सुनकर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं तैयार हूं लेकिन दहेज में मुझे पूरा पाकिस्तान चाहिए. उनका जवाब सुनकर सभी हंस पड़े.
Extracted the details from history of Atal जी.
Sudesh DJV
एक ही जगह पर हमारे पीएम मोदी की उपलब्धियों पर 100 वीडियो देखें, इस लिंक पर क्लिक करें
or search in Google
"Why Modi is best and must for 2019" and click the link.
Sudesh DJV writes on contemporary subjects in the form of Articles and poems which is in the interest of the Nation in particular and for the Mankind in general.
Comments